राष्ट्रीय (23/02/2013) 
आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में हुए क्वार्टर फाइनल मैच
मुजफ्फरनगर। सर्विसेज क्लब में चल रही पच्चीस हजार डालर आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। सर्विस क्लब के खूबसूरत ग्रास कोर्टों पर महिला टेनिस टूर्नामेंट के मैदान पर आज अनेक रोमांचक मुकाबले हुए। वहीं रविवार को होने वाले समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सांसद पत्नी डिम्पल यादव के साथ मौजूद रहेंगे।
कोर्ट नम्बर तीन पर हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया की मैलिना क्लाफेर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए थाईलैन्ड की पेन्गटारन को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई वहीं कोर्ट नम्बर चार पर भारत की प्रेरणा भाम्बरी को थाईलेन्ड की नोपावाप ने 6-2, 6-3 से  हराया। कोर्ट नम्बर 1 पर हुए जोरदार मुकाबले में स्लोवानिया की तेदेजा मेजेरिक ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए थाईलैन्ड की नीचा लेरपीटिका सिनचाई को 6-1, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को होंगे। आज के मुकाबलों को देखने के लिए सर्विस क्लब में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। सर्विेसेज क्लब में चल रहे मैचों का अतिथियों ने भी पूरा आनंद लिया। एडीएम प्रशासन मनोज कुमार सिंह, एसपी सिटी राजकमल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, सीओ सिटी संजीव कुमार वाजेपयी ने सपरिवार मैच देखे। प्रतियोगिता के आयोजन में सचिव रविन्द्र चैधरी, डा. राजेश गर्ग, आलोक स्वरूप, अजय पालीवाल, अमरीश जैन, अमित प्रकाश, समर्थ प्रकाश, अक्षय कुमार, अजय जैमिनी, अशरफ शरीफ खान, महेश कुमार, रजनीश अग्रवाल, डा. हेमन्त, डा. मनोज काबरा, डा. विनीत मनोचा, जावेद कमर, लव गर्ग, मनु मलिक, ओमकार राणा, पे्रम कुमार, राकेश राज, सतोष भीम, शशिकांत शर्मा, तेजपाल सिंह, उमेश कुमार, विष्णु राजकुमार, विकास शर्मा, डा. वशिष्ठ भारद्वाज, डा. संजीव, विजय वर्मा का सहयोग रहा।
भाईसाहब जरा जल्दी ......
मुजफ्फरनगर। कोर्ट नं. 1 पर जब स्लोवानिया की तेदेजा मेजेरिक तथा थाईलैन्ड की नीचा लेरपीटिका सिनचाई के बीच क्वार्टर फाइनल मैच चल रहा था तो दर्शक दीर्घा में बैठे एडीएम प्रशासन मनोज कुमार सिंह व एसपी सिटी राजकमल यादव मैच के बीच में ही उठकर चलने लगे तो अचानक मैच रेफरी ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि भाईसाहब जरा जल्दी निकलो।
रेफरी के कई निर्णयों पर झल्लाई खिलाड़ी
मुजफ्फरनगर। सर्विसेज क्लब में चल रही भावना स्वरूप मैमोरियल महिला आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में रेफरी के कई निर्णयों पर खिलाड़ी झल्ला उठी। मैचों के दौरान लाईनमैन की व्यवस्था न होने से रेफरी दूर तक देख नहीं पाते हैं जिसके चलते ऐसी खामियां अक्सर हो जाती हैं।
विदेशी खिलाडि़यों ने की खरीदारी
मुजफ्फरनगर। आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में कई देशों से आई विदेशी खिलाडि़यों ने जमकर खरीदारी की। शिव चैक, गोल मार्किट, भगत सिंह रोड आदि स्थानों से विदेशी खिलाडि़यों ने खरीदारी की तथा यहां के सामान की तारीफ की।
Copyright @ 2019.