राष्ट्रीय (26/10/2012) 
भारत और स्पेन के बीच फिल्म क्षेत्र में सहयोग

भारत और स्पेन ने आज दृश्य-श्रव्य क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री  अंबिका सोनी और स्žपेन के विदेशी मामले और सहयोग मंत्री  जोस गर्सिया मार्गलो वाई.मार्फिल ने हस्ताक्षर किये। समझौते से दोनों देशों के बीच दृश्य-श्रव्य क्षेत्र में सहयोग को कानूनी अमली जामा पहनाया जा सकेगा, जिससे दृश्य-श्रव्य उद्योग के विकास में सहायता मिलेगी। दोनों देशों के बीच फीचर फिल्मों ,वृत्तचित्र और ऐनिमेशन फिल्मों में सहयोग की रूप रेखा बनाई गई है।

समझौते से दोनों देशों के बीच रचनात्मक, कलात्मक, तकनीकी , वित्तीय और विपणन संसाधनों का संयुक्त रूप से प्रयोग कर फिल्म निर्माण किया जा सकेगा। इससे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कलाकारों, तकनीकी कर्मियों और गैर तकनीकी कर्मियों के साथ-साथ निर्माण के बाद और विपणन में लगे लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा, जिससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि होगी। भारतीय स्थानों का शूटिंग के लिए प्रयोग बढ़ाने से भारत को विश्व स्तर पर शूटिंग के लिए एक पंसदीदा स्थान बनाने में मदद मिल सकेगी, इससे देश में विदेशी मुद्रा आने के साथ फिल्म निर्माण में निधी प्रयोग में पारदर्शिता संभव हो सकेगी।

Copyright @ 2019.