राष्ट्रीय (26/10/2012) 
राष्ट्रपति की ईद-उल-जुहा पर बधाई

राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने सभी देशवासियों को ईद-उल-जुहा के अवसर पर बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने सभी देशवासियों, विशेषकर अपने मुसलमान भाई-बहनों को ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर पर बधाई तथा शुभकामनायें देते हुए कहा कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार बलिदान, विश्वास और क्षमा जैसे महान मूल्यों का प्रतीक है। हमें जन कल्याण के लिए बलिदान की भावना को याद करना चाहिए क्योंकि यह हमें शांति और सद्भाव की तरफ ले जाती है। यह अनुपम त्यौहार हमें देश के विस्तृत हित में अपने निजी हितों का परित्याग करने के लिए प्रेरित करता है।

Copyright @ 2019.