राष्ट्रीय (25/10/2012)
एफडीआई आया तो देश पुनः गुलाम होगा-विजेन्द्र गुप्ता
नई दिल्ली, 25 अक्तूबर। भ्रष्टाचार , मंहगाई, एफडीआई और बिजली के बढ़े दामों पर दिल्लीभर में चल रहे भाजपा के जनांदोलन की कड़ी में आज सीतापुरी में पार्टी ने एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया। इस मौके पर हुई जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने जोरदार शब्दों में घोषणा की कि दिल्ली में बिजली के दाम इसलिए बढ़े क्योंकि सरकार और बिजली कम्पनियों के बीच भयानक आर्थिक सांठगांठ है। इसका सबूत इस बात से मिलता है कि बिजली के दामों में बेतहशा वृद्धि करने के बावजूद दिल्ली सरकार ने कैबिनेट निर्णय किया है कि वह बिजली कम्पनियों को सब्सिडी प्रदान करेगी। गुप्ता ने सरकार से सवाल किया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने कैबिनेट निर्णय किया था कि बिजली कम्पनियों के खातों की जांच नियंत्रक महालेखा परीक्षक से कराई जाएगी। यह जांच सरकारी निर्णय के बावजूद नहीं कराई गई और हजारों करोड़ मुनाफा कमा रही बिजली कम्पनियों को दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी गई। अब दिल्ली का आम आदमी अपनी कुल कमाई का आधा हिस्सा बिजली के बिल भरने में ही खर्च कर रहा है। सरकार को दाम बढ़ाने का अपना जनविरोधी निर्णय वापस लेना ही होगा अन्यथा उसे जाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने को जबरदस्ती कर रही है। यदि भारत में एफडीआई आया तो यहां लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे। आजादी के बाद भारत में यह पहला मौका है जब कांग्रेस सरकार एक नए रूप में नयी ईस्ट इंडिया कम्पनी को बुलावा दे रही है। इसका परिणाम सारे देश को आर्थिक गुलामी के रूप में भुगतना पड़ेगा। भाजपा किसी भी हाल में देश और दिल्ली में एफडीआई लागू नहीं होने देगी। जनसभा को विधायक प्रो. जगदीश मुखी, प्रदेश भाजपा महामंत्री आशीश सूद, चन्द्रवीर, अनिल सब्बरवाल, केवल वोहरा आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। प्रो. मुखी ने कहा कि कांग्रेस सरकार खुली लूट पर उतर आई है। इस सरकार के दोनों हाथ आम जनता की जेब खाली करने में लगे हैं। सरकार शासन करने की अपनी योग्यता और क्षमता खो चुकी है। जनाक्रोश प्रबल है। अगले चुनाव में कांग्रेस को अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। प्रदेश महामंत्री आशीश सूद ने कहा कि जिस प्रशासक के राज में आम जनता को कष्ट भुगतने पड़ते हैं, उसका ‘शासन ज्यादा दिन नहीं चलता। ऐसी ही जनविरोधी दिल्ली सरकार है। इसके 14 साल के ‘प्रशासन में दिल्ली बदतर हुई है। सरकार को जनता इसकी सजा अव’य देगी। उन्होंने घोषणा की कि जब तक बिजली-पानी के दाम कम नहीं किए जाते भाजपा का आंदोलन उनके जिले में निरंतर जारी रहेगा। |
Copyright @ 2019.