राष्ट्रीय (25/10/2012)
हुड्डा ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया ...रामपाल माजरा
कैथल, 25 अक्तूबर...........इनलो विधायक राम पाल माजरा ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को पुरे देश के सामने नीचा दिखाने में कोई कसर बाकि नहीं छोडी हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में महिलाओ के साथ हो रहे बलात्कार व अत्याचारों ने राज्य सरकार की जनता के प्रति सुरक्षा वयवस्था की पोल खोल कर रख दी है। सरकारी सुरक्षा तन्त्र सिर्फ सरकार की सुरक्षा करने में जुटा है और आम जन दहशत के माहोल में जीने को मजबूर है रामपाल माजरा ने हुड्डा सरकार पर एफ डी आई का समर्थन करने बारे कहा की अगर हरियाणा में यह कानून लागु हो जाता है तो सभी छोटे. बड़े कारोबारियों का व्यापार ठप हो जाएगा और छोटे मोटे व्यापारियों के लिए भूखो मरने की नौबत आ जाएगी माजरा ने कहा की हम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के नेत्रत्व में हुड्डा सरकार के एफडीआई समर्थन का कड़े शब्दों में विरोध करते है माजरा ने कहा की कांग्रेस पूरी तरह भ्रस्टाचार की जननी हो चुकी है और कांग्रेसी नेता लोगो के खून पसीने की कमाई दोनों हाथों से लुटने में लगे है और राज्य की जनता के साथ धोखा कर करे है रामपाल माजऱा ने हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं पर फयूल सरचार्ज में बढोतरी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के खिलाफ कड़े शब्दों नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की अगले चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाएगी की कांग्रेस भविष्य में कांग्रेस का हाथ जनता के साथ कहना भूल जाएगी, विधायक रामपाल माजरा ने कहा की राज्य की जनता पहले ही बिजली .पानी के लिए त्राहि .त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री हुड्डा राज्य की जनता पर कभी बिजली कभी पानी व कभी अन्य टैक्स बढ़ा कर उसे परेशान करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा की आज मतदाता सब समझता है की कांग्रेस जनता की कितनी हितेषी है और अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कैसे सबक सिखाना है। माजरा ने जनता से आगामी 1 नवबर को रिवाड़ी में होने इनलो की समान दिवस रेली में बड़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा की इनलो की यह रेली देश की अब तक की सबसे बड़ी रेली साबित और इनलो की यह रेली देश व प्रदेश में परिवर्तन की लहर ले कर आएगी। |
Copyright @ 2019.