केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सुनामी प्रभावित 370 मछुआरों पर बकाया ऋण और ब्याज सहित राशि माफ करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत निपटान तारीख के समय बकाया राशि का भुगतान संबंधित बैंकों को किया जाएगा। 31 मार्च, 2012 तक ऋण और ब्याज सहित कुल 2 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सुनामी प्रभावित मछुआरों पर बकाया थी और इस बकाया राशि का भुगतान संबंधित बैंकों को निपटान तारीख के समय की जाएगी। इससे अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सुनामी प्रभावित लगभग 370 मछुआरों को लाभ मिलेगा। इस द्वीप में जनजातीय, मुख्य भूमि से प्रवासित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की जनसंख्या है, जिसे देखते हुए अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने इन मछुआरों को स्वीकृत किए गए कुल ऋण को माफ करने की सिफारिश की थी, ताकि ये मछुआरें अपनी नौकाओं की या उसे बदल सके, जो सुनामी के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थीं। अंडमान एवं निकोबार प्रशासन जल्द ही इन लाभार्थियों से संबंधित ऋण की माफी का कार्य शुरू करेगा। |