रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर एम. एम. पल्लम राजू ने एनसीसी का आदर्श वाक्žय - 'एकता एवं अनुशासन' के विस्तार के लिए अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंच की आवश्यकता पर बल दिया। कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) के द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने एनसीसी राजय प्रमुखों से संबंधित राज्य सरकारों से निकटता बनाए रखने को कहा ताकि एनसीसी से संबंधित पहलों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में सभी राज्यों के एनसीसी प्रमुख भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन योजना तैयार करने और इस महत्वपूर्ण युवा संगठन से संबंधित प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन के लिए उचित मंच उपलब्ध कराता है। मंत्री महोदय द्वारा जारी की गई 'एनसीसी - संशोधित प्रशिक्षण फिलोस्फी' डाक्यूमेन्टरी इस सम्मेलन का मुख्य केन्žद्र रहा। बाद में बातचीत सत्र के दौरान युवा कैडेटों के तार्किक आवश्यकताओं और उनके प्रशिक्षण से संबंधित मुद्दों और चुनौतियों पर विचार -विमर्श किया गया। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेन्ट जनरल पी. एस. भल्ला ने बेहतर एनसीसी प्रशिक्षण धारणा के कार्यान्वयन पर जोर दिया ताकि युवाओं के आकांक्षाओं के अनुकूल इसे अधिक आधुनिक, वास्तविक और उद्देश्यपूर्ण बनाया जा सके। |