भारतीय जनता युवा मोर्चा की "शहीद श्रधांजलि यात्रा" 18 अक्टूबर से, सैक्डों युवाओं का जत्था दिल्ली से होगा रवाना ... भारतीय जनता युवा मोर्चा, 1962 के भारत- चीन युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय सैनिकों के अविस्मरणीय योदान को याद करने एवम उन शाहीदों के प्रति अपनी सच्ची श्रधांजली अर्पित करने हेतु राष्ट्रिय अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 648 किलोमीटर की "शहीद श्रधांजली यात्रा" की शुरुआत करेगा । चार दिवसीय यात्रा 18 अक्टूबर को गुवाहाटी से प्रारम्भ होकर 21 अक्टूबर को भारत-चीन सीमा (तवांग) पर सम्पन्न होगी ।दिल्ली से सैन्कड़ों कि संख्या में युवा, यात्रा में हिस्स लेंगे और देश के शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रधांजली देंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शिवम छाबडा ने बताया की यात्रा कि शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिन गडकरी गुवाहाटी में अनुराग सिंह ठाकुर को राष्ट्रिय ध्वज देकर करेंगे । इस अवसर पर पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे । उन्होने बताया कि दिल्ली से सैन्कड़ों कि संख्या में विभिन्न जिलों से जत्थे यात्रा में शामिल होंगे । शहीद श्रधांजलि यात्रा के मध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा भारत के कड़ोड़ो युवाओं और देशवासियों की ओर से शाहीदों और उनके परिवारों के प्रति अपना नमन करता है और देश से आह्वान करेगा की "1962 अब दोबारा नहीं" । |