राष्ट्रीय (12/10/2012)
मुख्य संसदीय सचिव ने किया फल्गु तीर्थ पर प्रबंधों का निरीक्षण
कैथल, 12 अक्तूबर , प्रदेश के सिंचाई एवं यातायात विभाग के मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने आज फल्गु तीर्थ पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीर्थ पर स्थित पवित्र तालाब पर बनाए गए सभी घाटों का निरीक्षण किया और मेला अधिकारी सूरजभान को महिला घाटों पर परदों की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ संपूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई के लिए डस्टबीन रखवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तीर्थ पर तर्पण के लिए बैठे ब्राह्मणों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस संदर्भ में तीर्थ स्थल पर पुरोहितों का एक दल मुख्य संसदीय सचिव से मिला था और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की थी। उन्होंने मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित नि:शुल्क होम्योपैथिक कैंप, आयुर्वेदिक पीएचसी फरल में मरीजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाइयों के बारे में भी जानकारी हासिल की। मुख्य संसदीय ने पवित्र सरोवर के पानी का भी निरीक्षण किया और प्रशासन द्वारा तालाब में डाले गए स्वच्छ पानी पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तालाब पर तैनात की गई मोटर बोट में बैठकर तालाब का भ्रमण किया तथा मोटर बोट चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा तालाब में रस्सियों के माध्यम से चिन्हित किए गए बिंदुओं से आगे न जाएं, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने तीर्थ स्थल पर स्थित फल्गु ऋषि के मंदिर में भी पूजा अर्चना की। श्री जडौला इसके उपरांत सूचना जन संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के जिला कार्यालय द्वारा स्थापित किए गए सूचना केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सूचना केंद्र वास्तव में दिन-रात लोगों को आवश्यक सूचनाएं देकर अपना अहम रोल अदा कर रहा है। सूचना केंद्र से फल्गु तीर्थ से संबंधित साहित्य एवं फल्गु मेला एक परिचय नामक फोल्डर भी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क वितरित की जा रही है। जडौला ने कहा कि प्रसिद्ध फल्गु मेला के प्रति श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से प्रसिद्ध फल्गु मेले पर अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण करने के लिए फरल गांव में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा फल्गु मेला को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। पवित्र सरोवर पर वीवीआईपी, महिला, पुरूषों के लिए अलग-अलग घाटों की सुविधा है। |
Copyright @ 2019.