राष्ट्रीय (12/10/2012)
दो भगौड़े काबू
कैथल, 11 अक्तूबर , पुलिस ने कातिलाना हमला के करीब 10 वर्ष पुराने मामले तथा शराब तस्करी के लगभग 13 साल पुराने मामले में वांछित 2 भगौड़े अपराधी गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में कड़ा शिकंजा कसते हुए भादसं. की धारा 174ए तहत मामले दर्ज किए गये हैं। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से दोनों को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया 6 अप्रैल 2002 को लेबर गुटों के लोङ्क्षडग अनलोङ्क्षडग विवाद के चलते एक गुट ने आपराधिक षडय़ंत्र के तहत जींद रोड़ स्थित एलजी राईस मिल गोदाम में अवैध प्रवेश करते हुए तोडफ़ोड़, कातिलाना हमला व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। सुरेश कुमार वासी डोगरां गेट के बयान पर दर्ज मामले की पुलिस ने तत्परता व मुस्तैदी पूर्वक जांच करते हुए 86 आरोपी गिरफ्तार कर चालान तैयार करते हुए मामला न्यायालय के सुपर्द कर दिया। आरोपी जसपाल उर्फ जस्सु वासी बिशनगढ़ गामड़ी जमानत हासिल करने उपरांत भूमिगत था, जिसे मुख्य न्यायिक दंड़ाधिकारी कैथल की माननीय अदालत नें 28 सितम्बर 2006 को पी.ओ. करार दे दिया था। शहर पुलिस के एएसआई राजकुमार ने भगौड़े आरोपी जसपाल को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य मामले में पुंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल राजेंद्र ने 1 जनवरी 2000 को पुंडरी में एक एम्बैस्डर गाड़ी से तस्करी करते हुए लाई गई 132 बोतल ठेका देशी शराब बरामद की थी। पुलिस द्वारा तस्कर दीपक उर्फ पोना वास निसिंग जिला करनाल तथा सुशील वासी पुंडरी को गिरफ्तार किया गया था, परंतु आरोपी पोना जमानत हासिल करने उपरांत भूमिगत था। भगौड़ा पकड़ो प्रकोष्ठ एक एएसआई सुखबीर सिंह ने आरोपी को करीब 13 साल बाद पुन: निसिंग में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है। |
Copyright @ 2019.