दिल्ली सरकार ने व्यापार एव कर विभाग ने केंद्रीय घोषणा-पत्र 'C','F' और 'H' को विभाग की वेबसाइट www.dvat.gov.in पर ऑनलाइन जारी करने की सुविधा शुरू की है , यह एक पूर्णतः स्वचलित सुविधा है जिसमे विभाग की और से किसी मानवीय इंटरफेस की जरुरत नहीं है , भारत का पहला राज्य है जहा व्यापारी वर्ग के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है ........ अब डीलर अपने टिन और पस्स्वर्द के द्वारा वेबसाइट पर लागऑन करके केंद्रीय घोषणा-पत्र 'C', 'F' और 'H' की ऑनलाइन माग प्रस्तुत कर सकते है और माग प्रस्तुत होने के तत्काल उपरांत अधियाचित केंद्रीय घोषणा-पत्र डाउनलोड और उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते है .... सभी व्यापारियों से अनुरोध किया जाता है कि वे वर्ष 2012-13 के लिए केंद्रीय घोषणा-पत्रों 'C', 'F' और 'H' को प्राप्त करने के लिए इस ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग करे ....... मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली |