फिलपींस में पंजाबी युवको के बलि चढ़ने का रोझान लगातार जारी है आये दिनी किसी ना किसी युवक की वहा हत्या की खबर मिल ही जाती है आज एक और परिवार को अपने बच्चे की वहा मौत की खबर मिल गई शाहकोट के गावो बल कोना के मलकीत सिंह की फिलपींस के शहर इलू इलू सुनुसी में गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने काम से वापिस घर परत रहा था मलकीत की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम है और परिवार अब केंद्र सरकार को वहा की सरकार से बात कर वहा रहते भारतीयों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग कर रहा है विदेशी धरती फिल्पियन पंजाब में अब अधिक पैसा कमाने से जायदा पंजाबियों की कबरगाह की धरती के रूप में पहचाने जाने लगी है पिछले कई सालो से संकड़ो पंजाबी युवक फिलपींस में लूटेरो का शिकार हो चुके है पहले फिलपींस के शहर मनीला से ही युवको की हत्या की जायदा खबर सुनने को मिलती थी लेकिन अब फिलपींस के दुसरे शहरों से भी भारतीयों की हत्या की खबरे आने लगी है फिलपींस के शहर इलू इलू सुनुसी में शाहकोट के युवक मलकीत सिंह को अपनी जान गुवानी पड़ी है मलकीत सिंह शहर इलू इलू सुनुसी में दुसरे पंजाबियों की तरह ही फ़यानस का काम करता था और जब वह काम से वापिस घर आ रहा था तो लूटेरो ने उसे गोली मार दी जो उसके सिर में लगी जिस से मोके पर ही उसकी मौत हो गई मलकीत का भाई जो एक महिना पहले ही फिलपींस से वापिस आया था मुताबिक मलकीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लूट की नीयत से ही उसकी हत्या की गई है |