कैथल, 6 अक्तूबर , फल्गु मेला प्रशासन द्वारा फल्गु मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में विशेष सुविधा देने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले विकलांग व्यक्तियों को पहली बार अस्थाई बस स्टैंड से फल्गु तीर्थ तक विशेष वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि विकलांग व्यक्ति अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण कर सकें। मेला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कैथल के एसडीएम एवं फल्गु मेला के प्रशासक श्री हवा सिंह पचार ने बताया कि मेला क्षेत्र में अग्रिशमन का भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त पांच अग्रिशमन ईंजन विभिन्न स्थानों पर फल्गु मेला में स्थापित किए जाएंगे। कैथल के अग्रि शमन अधिकारी इन सभी उपकरणों के रख-रखाव तथा अग्रि शमन के प्रबंधों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्व कर्मा भवन के सामने तीर्थ पर दो मनोरंजन खंडों में तथा दो प्रशासनिक खंडों में भी अग्रि शमन के उपकरण लगाए जाएंगे। फल्गु तीर्थ पर सूचना प्रसारण केंद्र की स्थापना की गई है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की तरफ से स्थापित इस केंद्र से मेला प्रशासन की मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक हिदायतें समय-समय पर प्रसारित की जाएंगी। इसकेे अतिरिक्त मेले में गुम हुए लोगों के बारे में भी सूचना समस्त मेला क्षेत्र में प्रसारित होंगी। श्री हवा सिंह ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मीडिया सैंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां पर कंप्यूटर, माडम, इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में सस्ती दर की खाद्य सामग्री की दुकानें खोली जाएंगी। इन दुकानों पर रेट लिस्ट भी प्रदर्शित की जाएगी। मेला क्षेत्र में डीजल, पैट्रोल व एलपीजी गैस की उपलब्धता भी खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मार्किट कमेटी ढांड द्वारा फल व सब्जियों की 10 दुकानें मेला क्षेत्र में खोली जाएंगी। |