आठवीं हरक्यूलिस एमटीबी हिमालय 2012 बाईक रैली लगभग 500 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता तय करने के उपरांत आज यहां सम्पन्न हो गई। इस रैली का आयोजन हिमाचल स्पोर्टस एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसियेशन तथा हिमाचल पर्यटन एवं हरक्यूलिस संस्था द्वारा किया गया। मुख्य सचिव एस. राय ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश साहसिक गतिविधियों का केन्द्र बन कर उभरा है और प्रदेश के अनेक पर्यटन स्थल साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटकों को अतुल्य सौंदर्य से रू-ब-रू करवाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हैंग ग्लाइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, स्कींग और हाईकिंग जैसे खेलों को बढ़ावा दे रही है। राय ने कहा कि माउंटिंग साइकलिंग पर्यावरण मित्र होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देगी ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ साहसिक खेलों को लोकप्रिय बनाया जा सके। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। ओवर आल श्रेणी में नेपाल के नारायण गोपाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 60 हजार रुपये, नेपाल के ऐमान तमांग को दूसरे पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपये तथा यूनाइटिड किंगडम के रिचर्ड मैकडोवेल को तीसरे पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 28 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। |