दो अक्तूबर गाँधी जयंती पर वेल बिंग्स हेअलथ कांसेप्ट्स के हेल्थ को- ओरडीनेटर सरबजीत सिंह आहूजा ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में फ्री हेल्थ चेकउप का आयोजन किया जिसका वहा रह रहे काफी संख्या में लोगो ने आकर अपना चेकउप कराया ,.... इस हेल्थ चेकउप में डाक्टर सुदीप जैन जो की रोक्कलैंड हॉस्पिटल , फोर्टिस जस्साराम हॉस्पिटल , सुन्दरलाल जैन हॉस्पिटल और अपोलो क्लिनिक (राजोरी गार्डेन) में अपनी सेवाए दे रहे है , यहाँ इस फ्री हेल्थ चेकउप केम्प में अपना विशेष सहयोग दिया साथ ही इस केम्प में लोगो का फ्री ब्लड प्रेशर , सुगर टेस्ट की भी जाच की गयी ... यहाँ पर 20 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के लगभग 125 से जायदा लोगो ने आकर इस चिकित्सा सेवा का लाग उठाया और इस मौके पर नानक प्यऊ गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि भी मौजूद रहे .........कुलमिलाकर सरबजीत सिंह आहूजा ने लोगो को इस तरह नि;शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा कर समाज में अपना विशेष योगदान दिया है ............ |