राष्ट्रीय (03/10/2012)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में चुनावों की घोषणा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चैहान ने आज यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2012 की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे और सभी विधानसभा क्षेत्रों के 4 नवम्बर, 2012 को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया के पूरा होने तक लागू रहेगी। श्री चैहान ने कहा कि 10 अक्तूबर, 2012 को चुनावों के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी और 17 अक्तूबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 अक्तूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 4 नवम्बर, 2012 को मतदान होगा और 20 दिसम्बर, 2012 को मतगणना का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार, 24 दिसम्बर को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 17 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 3 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाश के अनुसार राज्य में 45,16,054 मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता को पहचान बताना अनिवार्य होगा और जिन मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा। वर्तमान में प्रदेश को शत प्रतिशत फोटो पहचान पत्र के दायरे में लाया गया हैै। उन्होंने मतदाताओं को परामर्श दिया कि वे अपने फोटोयुक्त पहचान पत्रों को अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रदेश से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित किया है। |
Copyright @ 2019.