राष्ट्रीय (03/10/2012) 
रेल मंत्रालय में राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया

रेल मंत्रालय में इस वर्ष तीन सितम्‍बर से 14 सितम्‍बर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों के लिए हिन्दी कार्याशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कई कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में निदेशक, राजभाषा श्री के. पी. सत्‍यानन्‍दन ने व्‍याख्‍यान दिया।

इस दौरान ''महिला सशक्तिकरण'' तथा ''सोशियल नेटवर्क'' विषय पर वाक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा अनुवाद सरलीकरण कार्यशाला, सुलेखन प्रतियोगिता तथा कवि सम्‍मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई नामचीन कवियों जैसे श्री सुरेन्‍द्र शर्मा, अरूण जैमिनी, डॉ. (श्रीमती) कीर्ति काले, श्री महेश ''बेधड़क'', श्री रास बिहार गौड़ तथा श्री विनीत चौहान ने अपनी हास्‍य कविताओं से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इसी कड़ी में ''ग्राहक संतुष्टि में भाषा का महत्‍व'' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्‍ली विश्‍व विद्यालय के हिन्‍दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रेम सिंह ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये।

Copyright @ 2019.