हाल ही में पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी के भारती कालेज में दिल्ली पुलिस ने एम. आई. डब्ल्यू. फाउंडेशन के साथ मिलकर व सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लि. के सहयोग से एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देशेये महिलाओं को आत्म रक्षा सिखाना था, यह वर्कशॉप 14 सितम्बर को शुरू हुयी और 27 सितम्बर को इसका समापन एम. पी. महाबल मिश्रा द्वारा सर्टिफिकेट देकर किया गया। इसमें भाग लेने वाली भारती कालेज की छात्राएं 250 से भी अधिक संख्या में थी इनको प्रशिक्षण देने वाली थी दिल्ली महिला पुलिस कास्टेबल इस वर्कशॉप में छात्राओं ने शरीरिक और कानूनी विषयो पर चर्चा भी की और सुरक्षा के अलग अलग तरीकों जैसे:- जूडो, करांटे , ताइक्वानडो इत्यादि को सिखाया गया। और बहुत सारे टिप्स दिये जिनकी सहायता से छात्राओं को अपने बचाव में सहायता मिलेगी, ओमवती जी टेªनिंग देने वाली महिला पुलिस काॅस्टेबल की इन्चार्ज थी सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लि0 के निदेषक श्री विकास बी षर्मा जी ने कहा कि हमें बहुत खुषी है कि हम एम. आई. डब्ल्यू. फाउंडेषन के साथ इस सामाजिक कार्य में षामिल है हम पहले भी इनके साथ काम कर चुके है और भविश्य में भी करते रहेंगे। |