श्रम एवं रोज़गार मंत्री किशन कपूर ने कहा कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत 702 संस्थान पंजीकृत किये गये हैं तथा बोेर्ड के कल्याण बोर्ड में कर के रूप में 129 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। श्री कपूर आज नई दिल्ली में राज्यों के श्रम मंत्रियों के 43वें सम्मेेलन को सम्बोधित कर रहे थे। किशन कपूर ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य दक्षता विकास मिशन और राज्य दक्षता उन्नयन परिषद् गठित की गई है। श्रम एवं रोज़गार विभाग द्वारा व्यावसायिक दिशा-निर्देश कार्यक्रम, साक्षात्कार शिविर और रोज़गार मेले नियमित समय पर आयोजित किये जा रहे हैं ताकि शिक्षित युवाओं को रोज़गार मिल सके। उन्होंने कहा कि विभाग पंजीकरण, पुनः पंजीकरण एवं इसके नवीनीकरण की सुविधा रोज़गार केन्द्र के अतिरिक्त प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में स्थापित लोकमित्र केन्द्रों पर भी उपलब्ध करवायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र में न्यूनतम दिहाड़ी सुनिश्चित बना रही है। विभाग के श्रम निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मध्यस्थ अधिकारी नियुक्त किये गये हैं ताकि सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रहे। उन्होंने कहा कि कामगारों एवं अनुबंध आधार पर नियुक्त कामगारों के शोषण को रोकने के लिये विभाग विभिन्न केन्द्रिय एवं राज्य अधिनियमों के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित बना रहा है। |