राष्ट्रीय (26/09/2012)
नौ दिवसीय माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता 28 सितम्बर से आरम्भ --हिमाचल प्रदेश

| प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमालयन एडवेंचर स्पोर्टस एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसियेशन (एचएएसटीपीए) द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के वित्तीय एवं प्रशासकीय सहयोग से माउंटेन बाइकिंग इवेंट-एमबी-हिमाचल-2012 का आयोजन 28 सितम्बर से 6 अक्तूबर, 2012 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य माउंटेन बाइकरस को प्रदेश के उन पर्यटक सर्किटों तक ले जाना है, जहां पर्यटक न पहुंचे हों। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा भविष्य में इस तरह की और प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की संभावनाएं बनेगी, जिससे राज्य विश्व के बाइकरों में लोकप्रिय राज्य के रूप में विकसित होगा। |
Copyright @ 2019.



