प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 9.28 लाख यूनिफार्म वितरित करने के बाद योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत किन्नौर, लाहौल स्पीति, सिरमौर, कुल्लू जिलों और चम्बा जिला के पांगी उपमण्डल के स्कूलों की जरूरतों के अनुसार 23 सितम्बर, 2012 को यूनिफार्म भेज दी गई हैं। हालांकि यूनिफार्म भेजने का लक्ष्य अक्तूबर, 2012 निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा कि योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत 928365 यूनिफार्म के जोड़े 12 जिलों के लिए भेजे गए, जिनमें 92010 जोड़े सिरमौर जिला के लिए, 11110 जोड़े किन्नौर जिला, 3905 जोड़े लाहौल स्पीति जिला, 69590 कुल्लू, 78330 सोलन, 100870 चम्बा, 49285 हमीरपुर, 163705 कांगड़ा, 67495 ऊना, 105375 शिमला, 48435 बिलासपुर और 138255 मण्डी जिलों के लिए योजना के आरम्भ होने के 75 दिनों के भीतर भेजे गये। प्रवक्ता ने कहा कि अटल स्कूल यूनिफार्म योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक पढ़ रहे विद्यार्थियों को साल में दो बारे यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें 100 रुपये प्रति जोड़ा सिलाई का भी दिया जा रहा है। योजना से पाठशालाओं में विद्यार्थियों के पंजीकरण दर में सुधार आएगा। इसके अतिरिक्त माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जो पूर्व में यूनिफार्म उपलब्ध करवाने में असमर्थ थे। |