मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि गत तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय में 30 हजार रुपये की बढ़ौतरी हुई है जोकि देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री गत सायं हमीरपुर जि़ला के बलोह में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 183वीं शाखा का लोकार्पण किया। उन्होंने हमीरपुर शहर में 24 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नगर परिषद् मार्ग का लोकार्पण भी किया तथा 50.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सरायं भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने हमीरपुर में पुलिस कर्मियों के लिए 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित आवास खण्ड का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिकार्ड विकास हुआ है तथा आय सृजन गतिविधियों में व्यापक इज़ाफा हुआ है जिससे प्रदेश के निवासियों की प्रति व्यक्ति आय में आशातीत बढ़ौतरी हुई है। वर्ष 2008 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता संभाली तो उस समय प्रति व्यक्ति आय 43,900 रुपये थी जोकि वर्ष, 2012 में बढ़कर 73,600 रुपये हो गई। तीन वर्षों की अवधि में प्रति व्यक्ति आय में यह देशभर में सर्वाधिक बढ़ौतरी है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में प्रदेश में अनेक आय सृजन गतिविधियां आरम्भ की गई हैं जिनके माध्यम से व्यापक आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित हुई है। प्रदेश में कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जो गत साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार की प्रगतिशील नीतियों से लाभान्वित न हुआ हो। प्रो. धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही 50 रुपये प्रतिमाह के साथ सामाजिक सुरक्षा पैंशन आरम्भ की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह किया गया। विभिन्न कांग्रेस सरकारों ने इसमें एक भी रुपये की बढ़ौतरी नहीं की गई। भाजपा ने पुनः सत्ता में आते ही इस पैंशन को पहले 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये और बाद में इसे बढ़ाकर 400 रुपये और फिर 450 रुपये प्रतिमाह किया। इससे राज्य में 2.90 लाख वृद्ध, विधवा और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी नीतियों और कार्यक्रमों का केन्द्र बिन्दु आम आदमी है तथा उसका सामाजिक-आर्थिक उत्थान राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में दसवीं कक्षा के टाॅपरों को 4000 नैटबुक वितरित की हैं तथा 12वीं कक्षा में टाप करने वाली 2000 छात्राओं को 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है ताकि वे अपने पढ़ाई जारी रख सकें। उन्हें यह छात्रवृत्ति तीन वर्ष के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय प्रबन्धन संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 31,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को कठिन परिश्रम के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश को आदर्श बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इससे पूर्व बैंक के अनुबन्ध कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,79,999 रुपये का ड्राफ्ट भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हमीरपुर जि़ला पुलिस द्वारा प्रकाशित ‘हमीरपुर पुलिस-अपराध निवारण पुस्तिका’ का विमोचन भी किया। कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बैंक की 183वीं शाखा का लोकार्पण करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैंक सबसे बड़ा सहकारी बैंक बनकर उभरा है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस बैंक की 27 नई शाखाएं खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि कांगे्रस सरकार के कार्यकाल में एक भी नई शाखा नहीं खोली गई। उन्होंने कहा कि बैंक में विभिन्न पदों के लिए 350 भर्तियां की गईं। बैंक ऐसा पहला सहकारी बैंक है जिसे आईएफएससी कोड मिला है। हमीरपुर जि़ला भाजपा अध्यक्ष देसराज शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। ग्राम पंचायत बलोह की प्रधान श्रीमती संतोष जसवाल ने गत साढ़े चार वर्षों में विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक धन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। शिक्षा मंत्री आई.डी. धीमान, विधायक श्री बलदेव शर्मा एवं उर्मिल ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष तथा भाजपा किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के मुख्य प्रबन्ध निदेशक एम.सी. परमार, हमीरपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदर्श कान्त, पुलिस महानिदेशक आई.डी. भण्डारी, उपायुक्त राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, जंगलबैरी स्थित चैथी आईआरबी के समादेशक वीरेन्द्र तोमर, अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। |