राष्ट्रीय (20/09/2012)
20 सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश सर्वोच्च स्थान पर
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2011-12 में 20-सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। राज्य की यह उपलब्धि 20-सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर विकास के सभी 16 मदों में 90 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि राज्य ने यह उपलब्धि खण्ड, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न स्तरों में सतत् प्रयासों एवं विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक-आर्थिक पहलुओं को समर्पण से कार्यान्वित करने से प्राप्त हुई है। सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुद्दों में गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, भू-सुधार, सिंचाई, पेयजल, गरीब वर्गों का संरक्षण एवं सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, ई-शासन, इत्यादि शामिल है। |
Copyright @ 2019.