सतलुज जल विद्युत निगम ने वर्ष 2011-12 के दौरान में अपने वित्तीय प्रदर्शन में 388.84 करोड़ रुपये का कुल लाभांश घोषित किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार को कम्पनी में 25.5 प्रतिशत ईक्विटी के रूप में 99.17 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष सरकार को 84.40 करोड़ रुपये प्रदान किए गए थे। कम्पनी के मुख्य महाप्रबन्धक आर.पी.सिंह, निदेशक (सिविल) आर.एन.मिश्रा, निदेशक (वित्त) ए.एस. बिन्द्रा और निदेशक (कार्मिक) एन.एल.शर्मा ने लाभांश का चैक आज यहां मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को सौंपा। आर.पी.सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान कम्पनी ने 2136.79 करोड़ रुपये का कुल राजस्व और 1068.68 करोड़ रुपये का शुद्व लाभ कमाया है। बेहतर प्रदर्शन के परिणामस्वरूप कम्पनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 330.93 करोड़ के लाभांश के मुकाबले इस वर्ष 388.84 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011-12 में कम्पनी के 1500 मैगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत केन्द्र ने सर्वाधिक 7610 मैगा यूनिट उत्पादन का रिकार्ड हासिल किया है। इसके अलावा जुलाई, 2012 के महीने में 1186 मिलियन यूनिट्स उत्पादन कर नाथपा झाकड़ी जल विद्युत केन्द्र ने एक और रिकार्ड कायम किया है। इससे पूर्व अगस्त, 2011 में 1151 मैगा यूनिट्स उत्पादन का रिकार्ड बना था। इसी प्रकार जुलाई, 2012 में एक दिन में सर्वाधिक 39.015 मैगा यूनिट्स उत्पादन का रिकार्ड भी बना है। उन्होंने कहा कि जून, 2012 तक निगम के इस केन्द्र ने सर्वाधिक 108 प्रतिशत पी.ए.एफ. (प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर) भी हासिल किया जो पिछले वर्ष 103.6 प्रतिशत रहा। इसके परिणामस्वरूप कम्पनी को 5.28 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई। |