राष्ट्रीय (18/09/2012)
सरकार ने तीन और कोयला ब्लॅकों का आवंटन रद्द किया
अंतर मंत्री स्तरीय समूह (आईएमजी) द्वारा 14 और 15 सितम्žबर 2012 को की गई समीक्षा की अनुसंशाओं के आधार पर सरकार ने तीन और कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द कर दिया है। इन ब्लॉकों में शामिल हैं- - मेसर्स हिमाचल ईएमटीए पावर लिमिटेड और मेसर्स जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को आवंटित गौरांगडीह एबीसी कोयला ब्लॉक - एसकेएस इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड को आवंटित रावणवारा नॉर्थ कोयला ब्लॉक - मेसर्स भूषण स्टील लिमिटेड और अन्य को आवंटित न्यू पतरापारा कोयला ब्लॉक सरकार ने मेसर्स गुप्ता मेटलिक्स एण्ड पावर लिमिटेड व गुप्ता कोलफील्ड्स लिमिटेड को आवंटित निरद मालेगांव ब्लॉक, उषा मार्टिन लिमिटेड को आवंटित लोहरी ब्लॉक, मेसर्स टाटा स्पॉंन्ज आयरन लिमिटेड एवं अन्य को आवंटित राधिकापूर पूर्वी कोयला ब्लॉक और भूषण लिमिटेड को आवंटित बीजाहन कोयला ब्लॉक के मामलों में बैंक गारंटी की कटौती को भी मंजूरी दे दी है। अंतर मंत्री समूह ने सासन पावर लिमिटेड को आवंटित मोहर एण्ड मोहर अमलोहरी ब्लॉक और टाटा स्टील लिमिटेड को आवंटित पचमो ब्लॉक के मामलों में आवंटन रद्द करने या बैंक गारंटी की कटौती की सिफारिश नहीं की थी। सरकार ने पहले भी 13 सितंबर 2012 को 4 कोयला ब्žलॉकों का आवंटन रद्द किया था। |
Copyright @ 2019.