राष्ट्रीय (17/09/2012)
बीजेपी ने 32 सीटों पर नाम तय किए
शिमलाः 68 विधानसभा सीटो में से 30 से ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने तय कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर से चुनाव लड़ेंगे। उर्मिल ठाकुर को पार्टी सुजानपुर से मैदान में उतार सकती है। गुलाब सिंह ठाकुर को जोगिंद्रनगर से टिकट मिल सकता है। मोहिंद्र सिंह को धर्मपुर और जय राम ठाकुर को पार्टी सेराज से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। प्रवीण शर्मा को पालमपुर, विपिन परमार को सुलह, किशन कपूर को धर्मशाला, रमेश धवाला को ज्वालामुखी, सरवीन चौधरी को शाहपुर और पवन कज़ल को बीजेपी कांगड़ा विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को ऊना, वीरेंद्र कंवर को कुटलैहड़ और नरेंद्र बरागटा को जुबल कोटखाई सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। रेणू चड्ढा बीजेपी की डलहौज़ी से, बीके चौहान चंबा से, राजीव सहजल कसौली से, राकेश वर्मा को चौपाल से, खिमी राम को बंजार से, किशोरी लाल को आनी से और गोविंद ठाकुर को मनाली से मैदान में उताया जा सकता है। |
Copyright @ 2019.