Tuesday Jully 22 2025 17:25:50
राष्ट्रीय (17/09/2012) 
मुख्यमंत्री ने किया प्रशासनिक जरनल के पहले संस्करण का विमोचन--हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) के द्वि-वार्षिक राजकीय प्रशासनिक जनरल ‘एडमिनस्ट्रेटिव डेवेलपमेंट’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया। हिप्पा के निदेशक  दिनेश मल्होत्रा इस जनरल के मुख्य संपादक हैं।

मुख्यमंत्री ने जनरल के प्रकाशन के लिए हिप्पा के निदेशक एवं समूचे प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के कार्यरत एवं प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रभावी प्रशासनिक मार्गदर्शन के लिए कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हिप्पा विभिन्न काडर के अधिकारियों को व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न विभागों में नियमों एवं विनियमन को लागू करने संबंधी जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह जनरल प्रशिक्षुओं को नियमित एवं अतिथि संकाय के अनुभवों को सांझा करने का मंच प्रदान करेगा और विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को इसमें प्रकाशित लेखों का लाभ उठाने के साथ-साथ सहयोगी कर्मचारियों के साथ अपनी प्रशासनिक योग्यताओं को बांटने का अवसर भी देगा। संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जरनल में विभिन्न प्रशासनिक पर लेख प्रकाशित किए जाएं जिससे प्रशिक्षु एवं अन्य प्रशासकीय ज्ञान में वृद्धि कर सकें।

हिप्पा के निदेशक  दिनेश मल्होत्रा ने संस्थान के राजकीय जनरल की पहले संस्करण का विमोचन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें प्रशासन में श्रेष्ठ एवं नवीन प्रचलन को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्थान का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग राष्ट्रीय स्तर पर जनरल का स्तर बनाए रखने के लिए समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

प्रधान सचिव, गृह  पी.सी धीमान, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव श्री आर.एस गुप्ता सहित हिप्पा का शिक्षक एवं गैर-शिक्षक संकाय भी इस अवसर पर उपस्थित था।

Copyright @ 2019.