राष्ट्रीय (15/09/2012)
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिष्ठित लॉ स्कूलों के साथ ज्ञान भागीदारी पहल की शुरूआत की
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिष्ठित लॉ स्कूलों के साथ ज्ञान भागीदारी पहल (केपीआई) की शुरूआत की है। इस पहल का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा कानून के क्षेत्र में मज़बूत ज्ञान आधार का निर्माण करना, भारत में अनुपालन किए जाने वाले प्रतिस्पर्धा कानून को बढ़ावा देना तथा प्रतिस्पर्धा कानून की पहुंच को बढ़ाना है। इस पहल के तहत पहली बैठक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के कार्यालय में 14 सितंबर, 2012 को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीसीआई के अध्यक्ष श्री अशोक चावला ने की। इसमें 10 लॉ स्कूलों यानी एनएलएसआईयू बैंगलूरू, एनएएलएसएआर हैदराबाद, एनयूजेएस कोलकाता, एनएलएस दिल्ली, एनएलयू जोधपुर, आरजीएनयूएल पटियाला, एनएलयूजेए गुवाहाटी, एनएलयूएसआरएल रांची और आईएलएस पुणे के कुलपतियों और प्रौफेसरों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लॉ स्कूल अनुसंधान, शिक्षा और वकालत से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सीसीआई के साथ भागीदारी करेंगे। |
Copyright @ 2019.