नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने विभिन्न विद्यालयों के दस शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘‘पालिका शिक्षक पुरस्कार-2012’’ से सम्मानित करने की घोषणा की है । इन सभी शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र एवं पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिये पुरस्कृत किया जा रहा है। पुरस्कृत किये जाने वाले शिक्षकों के नाम और विद्यालय इस प्रकार हैः- 1. नीरा आर्या, पी.जी.टी.(भूगोल), न.पा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्केट, 2. इंदु राठी, टी.जी.टी.(विज्ञान), न.पा.सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंसारी नगर, नई दिल्ली, 3. मीरा गोयल, सहायक अध्यापिका, न.पा. प्राइमरी विद्यालय न.2, नेताजी नगर, नई दिल्ली, 4. विजय सिंह, सहायक अध्यापक, न.पा.प्राइमरी विद्यालय, संजय गांधी केम्प, नई दिल्ली, 5. सीमा तिर्की, सहायक अध्यापिका, न.पा. सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, बाबर रोड, नई दिल्ली, 6. मुक्ता तनेजा, योग अध्यापिका, न.पा. बंगाली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोल मार्केट, 7. बुद्व राम, योग अध्यापक, न.पा.सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोदी ऐस्टेट, नई दिल्ली, 8. आशा रानी पठानिया, टी.जी.टी (सामाजिक अध्ययन), नवयुग स्कूल, लक्ष्मीबाई नगर, नई दिल्ली, 9. पुष्पा लता राय, टी.जी.टी (हिन्दी), नवयुग स्कूल, मोती बाग, नई दिल्ली, 10. मीनु अशिवनी, विशेष शिक्षा अध्यापिका, ‘आंचल‘ (मानसिक रूप से बाधित बच्चों का स्कूल), मालचा मार्ग, नई दिल्ली ।
इन सभी शिक्षकों को एक समारोह में नकद राशि, एक शाॅल, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया । |