राष्ट्रीय (11/09/2012)
चेक गणराज्य में 'इंडिया शो' का उद्घाटन
केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा और चेक गणराज्य के उद्योग और व्यापार मंत्री श्री एम कुबा ने कल चेक गणराज्य के ब्रनो स्थित एमएसवी फेयरग्राउंड में संयुक्त रूप से 'इंडिया शो' का उद्घाटन किया। श्री शर्मा ने इंडिया शो में भाग लेने वाले एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस पूरे सप्ताह तक चलने वाले इस शो में मुख्य रूप से भारत के अभियंत्रण क्षेत्र की 135 से भी अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं, जो भारतीय उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं के संदर्भ में अपनी शक्तियों और क्षमताओं को प्रदर्शित कर रही है। श्री शर्मा ने चेक के राष्ट्रपति श्री वाकलाव क्लाउस और प्रधानमंत्री श्री पीटर निकास से मुलाकात करके दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किये जाने के उपायों पर चर्चा की। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और अभियंत्रण निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईईपीसी) भारत की ओर से संयुक्त रूप से 10-14 सितंबर 2012 के बीच इंडिया शो आयोजित किया जा रहा है। |
Copyright @ 2019.