राष्ट्रीय (07/06/2010)
शाही ने नक्सलवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
बलरामपुर 07 जून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने नासूर बनते नक्सलवाद पर केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व यूपीए सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरोध में देशव्यापी अभियान छेड़ने में कोताही बरत रही है। सरकार की विफलता के कारण ही नक्सलवादियों और आतंकवादियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। सूर्य प्रताप शाही ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नक्सली संगठन दिन प्रतिदिन ताकतवर बनता जा रहा है। उसके निशाने पर अब जनता के साथ-साथ भारतीय सेना भी है। लेकिन केन्द्र सरकार इस पर मजबूत कदम उठाने के जगह राजनीति कर रही है। यूपीए के घटक दल में शामिल सभी नेता का अपना अपना नजरिया है। कोई नक्सलियों के विरोध में खड़ा है तो कोई समर्थन में। इस विरोधाभाषी बयान के कारण सरकार नक्सलियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होने यह भी कहा है कि देश के कई राज्यों में नक्सली समानांतर सरकार चला रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। शाही का मानना है कि जब तक केन्द्रीय स्तर पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नही होगी तब तक नक्सल समस्या का निदान संभव नहीं है। नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार है लेकिन राज्य स्तर पर सिपाहियों के पास अत्याधुनिक हथियार नहीं हैं। यही कारण है कि नक्सलियों और पुलिसकर्मियों के बीच जब भी मुठभेड़ होती है ज्यादातर पुलिसकर्मी ही मारे जाते हैं। केन्द्र सरकार का इन हालातों पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। |
Copyright @ 2019.