राष्ट्रीय (07/06/2010)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कश्मीर यात्रा पर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
श्रीनगर 07 जून। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जम्मू एवं कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मनमोहन सिंह की यात्रा के विरोध में वहां का माहौल तनावपूर्ण है। आतंकवादी संगठनों के विरोध एवं हिंसक गतिविधियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सीआरपीएफ के जवान हर जगहों पर तैनात कर सुरक्षा चाक चैबंद कर दिया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबांधित करेंगे। उसके बाद राजनीतिक दलों के साथ मिलकर राज्य की मौजूदा हालात पर विचार करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहर में आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। विरोध की आशंका को देखते हुए सरकार ने जान माल की सरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरती है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने राज्य में बंद का आहवान किया है। गिलानी के समर्थक इस यात्रा के विरोध में हिंसा पर भी उतरने का एलान किया था। हिंसा की आशंका को देखते हुए कई व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद रहे। आज सार्वजनिक वाहन भी नहीं चले हैं। |
Copyright @ 2019.