राष्ट्रीय (07/06/2010)
आतंकवादियों की धमकी के बाद योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
गोरखपुर 07 जून। योगी आदित्यनाथ को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा धमकी दिये जाने पर भारत ने धार्मिक संगठनों ने आक्रोश प्रकट किया है। योगी आदित्यनाथ वर्तमान में गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी हैं। इस धमकी के बाद विभिन्न धार्मिक संगठनों ने पुतला जलाया एवं जिला प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंपा है एवं योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। धार्मिक संगठनों का कहना है कि आंकवादियों के इस धमकी को हल्के से नहीं देखना चाहिए। इस धमकी को सरकार गंभीरता से लेना चाहिए। संगठनों का यह भी कहना है कि आतंकवादियों ने हिन्दुधर्म के पुरोधाओं को निशाना बनाया है। भाजपा, विहिप और बजरंग दल ने जिला प्रशासन को कहा है कि वह हिन्दु ओं के धार्मिक केन्द्रों की सुरक्षा बढ़ाए तथा योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराये। विहिप ने कहा है कि गोरक्षापीठ हिन्दुओं के धार्मिक आस्था का केन्द्र है और योगी आदित्यनाथ इसके उत्तराधिकारी होने के नाते लगातार हिन्दु जनजागरन अभियान में लगे हैं। यह अब अतिवादी संगठनों को खटकने लगी है। अब आतंकवादियों ने धर्म गुरूओं को निशाना बनाने की जुगत में है। सरकार को इस मसले पर गंभीर रूख अपनाने की जरूरत है। |
Copyright @ 2019.