राष्ट्रीय (07/06/2010)
मेट्रो: कुतुब मीनार से गुड़गांव तक परिचालन अगले सप्ताह संभव
नई दिल्ली 07 जून। डीएमआरसी ने दिल्ली से गुड़गांव तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुभारंम करने से पूर्व सभी बिन्दुओं निरीक्षण की सहमति दे रही है। बुधवार और गुरूवार के ट्रैक परिचालन का निरीक्षण किया जायेगा और शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट डीएमआरी को सौंप दी जाएगी। उम्मीद की जा रही कि 15 जून से पहले इस रूट पर परिचालन भी शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुतुबमीनार से हुडा सिटी तक मेट्रो परिचालन का लक्ष्य डीएमआरसी ने मार्च 2010 ही रखा था। इस रूट पर डीएमआरसी ने ट्रायल 26 जनवरी से शुरू किया था। इस रूट पर मेट्रो की सवारी शुरू करने में 1700 करोड़ रूपये लागत आये हैं। डीएमआरसी ने अनुमान लगाया है कि 2011 तक 1.6 लाख यात्री सफर करेंगे। जबकि छतरपुर स्टेशन यात्रियों को लिए अभी नहीं खोला जाएगा। क्योंकि इस स्टेशन पर अभी काफी काम बाकी हैं। इस रूट पर मेट्रो परिचालन प्रारंभ होने से हुडा सिटी सेंटर कुतुबमीनार तक का सफर मात्र 20 मिनट में तय होंगे। डीएमआरसी सूत्रों के मताबिक अगर निरीक्षण के नतीजे सही रहे तो अगले सप्ताह से कुतुबमीनार से गुड़गांव तक का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा।
|