नई दिल्ली 06 जून। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैसों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस मसले पर कल मंत्रियों की एक बैठक होने वाली है। हालांकि यह तय माना जा रहा है कि पेट्रो पदार्थो पर मूल्य वृद्धि हो सकती है। लेकिन कितने रूपये मंहंगे हो सकते हैं यह इस मीटिंग में फैसले के बाद ही पता चलेगा। यह मीटिंग वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में होना है। इसमें पेट्रो पदार्थो की मूल्य वृद्धि पर विचार किया जायेगा। विदित हो कि किरीट पारिख समिति ने पहले ही पेट्रो पदार्थो पर मूल्य वृद्धि की सिफारिश की थी। उस समय कई मंत्रियों ने किरीट पारिख सिफारिश का जमकर विरोध किया था। जिससे फिलहाल सरकार उस मुद्दे पर पीछे हट गई थी। लेकिन कल संभावना है कि किरीट पारिख समिति की सिफारिशो पर विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक तरफ पेट्रो पदार्थो पर कीमतों को बढ़ाना सरकारी जरूरी बताती है। सरकार का कहना है कि सस्ता इंधन बेचना सरकार के बस की नहीं है। सूत्रों का यह भी मानना है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैसों में मूल्यवृद्धि पर मंत्रियों की सहमति बनना भी आसान नहीं है। उल्लेखनीय है कि किरीट पारिख समिति का सबसे पहले विरोध तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने किया था। ममता बनर्जी के तेवर को देखते हुए केन्द्र सरकार ने किरीट पारिख समिति की सिफारिश को फिलहाल बंद कर दिया था। लेकिन किरीट पारिख समिति की सिफारिश पर अब आम सहमति बनते दिख रहें है लेकिन ममता बनर्जी की सहमति अभी बाकी है। पेट्रो कीमतों में मूल्य वृद्धि बहुत हद तक ममता बनर्जी की सहमति पर निर्भर करेगा। |