राष्ट्रीय (04/06/2010)
ढाका के एक इमारत में आग लगने से 109 लोगों की मौत
ढाका 04 जून। ढाका में कल देर रात लगी आग से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस हादसे में सैकड़ों गंभीर रूप से घायल हैं। आग एक बहुमंजिला इमारत में लगी है। बांग्लादेश के सरकारी सूत्रों के मुताबिक अब तक 109 लोगों के ंिजंदा जलने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि सैंकड़ों गंभीर रूप से घायल है जिसका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आग को बुझाने में दर्जनों दमकल कल रात से ही लगे हैं। इस आग के कारण बिजली गुल इमारत में बिजली गुल हो जाने से सुरक्षा बलों को पहुंचने एवं अंदर पड़े शवों को निकालने में मुश्किलें हो रही है। करीब 50 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। राहतकर्मियों और अंदर और शव पड़े होने की आशंका व्यक्त की है। मलवे में दबे शवों को निकालने के लिए और अधिक राहतकर्मियों को लगा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि कल रात ट्रांसफर्मर में विस्फोट के बाद इमारत में आग लग गई और देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया। आग चारो तरफ से इमारत को घेर लिया। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया और अब तक 109 लोग जिंदा जल गये । जबकि सैंकड़ों गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की हालत काफी चिंताजनक है। |
Copyright @ 2019.