वाशिंगटन 02 जून। अमेरिकी कमांडरों ने दावा किया है कि वे जल्द ही कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और उसके सहायक अल जवाहिरी के करीब पहुंच जायेंगे। एक अमेरिकी मीडिया के अुनसार अमेरिका पालयट रहित ड्रोन विमान की सफलता ने अमेरिकी सैन्य कमांडरों को ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी के पास पहुंचने का रास्ता आसान कर दिया है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमले ने आतंकवादी संगठनो की कमर तोड़कर रख दी है। और उनके पास वहां से निकलने का भी मौका नहीं है। अब अमेरिकी सैन्य कमांडर अलकायदा के शीर्ष नेताओं के करीब पहुंचने की जुगत में हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यह अमेरिका के लिए अच्छी खबर है कि अमेरिकी सैन्य कमांडर आतंकवादी संगठन अलकायदा के शीर्ष नेताओं के बीच पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। अधिकारी ने माना कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान में पायलट रहित ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। ड्रोन हमले से ही पाक अफगान के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने में काफी उपयुक्त साबित हुआ है। ड्रोन हमले के सहारे ही अमेरिकी सैन्य कमांडर अलकायदा के शीर्ष नेताओं तक जल्द पहुचने का दावा कर रहे हैं।
|