राष्ट्रीय (02/06/2010)
लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा
पटना 02 जून। राज्यसभा चुनाव के लिए आज लोजपा अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और राजद सांसद राम कृपाल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 17 जून को चुनाव होने हैं। इस अवसर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुलबारी सिद्दीकी एवं कई नेता मौजूद थे। जबकि जदयू की ओर से दो और भाजपा के तरफ से एक उम्मीदवार खड़ा किया जा रहा है। जदयू ने अभी तक यह फैसला नहीं किया कि राज्यसभा के लिए वह किसे उम्मीदवार बना रहा है। लेकिन सूत्रों की मानें तो जदयू नौकरशाह आरसीपी सिंह और जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा के नाम की चर्चा है। जबकि भाजपा ने राजीव प्रताप रूडी को राज्यसभा की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। |
Copyright @ 2019.