कोलकाता 02 जून। कोलकाता नगर निगम की 141 सीटों पर हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने 95 सीटों पर कब्जा कर वामपंथ के अभेद्य दुर्ग में सेंध मार दी है। बंगाल में इस चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है । जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टियों एवं अन्य राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। तृणमूल कांग्रेस को 95 सीटें मिली है। जबकि सत्तारूढ़ दल वाम मोर्चो को मात्र 33 सीटें प्राप्त हुई है। वहीं कांग्रेस को महज 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। जबकि भाजपा को तीन सीटें मिली है। इस तरह देखा जाये तो तृणमूल को अकेले दो तिहाई बहुमत हासिल है। 141 सीटों में से घोषित 135 सीटों के नतीजों से यह साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव की राह सत्तारूढ़ दल वाम मोर्चा के लिए कांटों भरी है। तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अपनी इस जीत का श्रेय जनता को दिया है । उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि उनका सिर्फ जनता पर भरोसा था और जनता ने उनका साथ दिया। ममता बनर्जी ने कहा है कहा है कि बंगाल मंें विधानसभा चुनाव जल्द कराया जाये। उल्लेखनीय है कि पिछले नगर निकाय चुनाव में वाममोर्चा को 141 सीटों में 75 सीटों पर कब्जा था। जबकि तृणमूल को मात्र 42 सीटें प्राप्त हुई थी। और कांग्रेस को 21 सीटों और भाजपा को 3 सीटें प्राप्त हुई थी। लेकिन इस बार के चुनाव परिणाम को देखकर यह निष्कर्ष निकलता है कि तृणमूल कांग्रेस का वाममोर्चा के गढ़ से सेंध पूरी तरह से लग चुकी है। जबकि कांग्रेस की जमीन अभी तक बंगाल में पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। इस निकाय चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस आगामी रणनीति बनाने में जूट गई है। ममता बनर्जी ने बंगाल में तत्काल चुनाव कराने की मांग की है। |