राष्ट्रीय (31/05/2010)
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे की सीबीआई जांच से पश्चिम बंगाल सरकार का इनकार
कोलकाता 1 जून। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में माओवादियों के हाथ होने की आशंका जताते हुए कहा है कि इस हादसे में माओवादियों की भूमिका से इनकार नही किया जा सकता है। इस हादसे के पीछे के कारणों को जानने के लिए उन्होने राज्य सरकार से गंभीर पहल करने की बात कही है। वहीं रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। केन्द्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी ने 29 मई को घटना स्थल पर कहा था कि यह सुनियोजित हादसा है। इस हादसे में माओवादियों की भूमिका होने की आशंका है। क्योंकि जिस तरीके से यह हादसा हुआ है इसके लिए पहले से ही योजना बनाई गई होगी। ममता की बातों को अमल करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने भी इस हादसे में माओवादियों की भूमिका होने की संभावना जतायी है और इसकी जांच सीबीआई से कराने की बात कह रहे हैं। मगर मुख्यमंत्री मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने से इंकार कर दिया है। राज्य के गृह सचिव के हवाले से कहा गया है कि राज्य सरकार इस घटना की जंाच सीआईडी से करवा रही है तो फिर सीबीआई जांच की क्या जरूरत है। उल्लेखनीय है कि 29 मई के दिन घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना करने के बाद रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इस घटना में सियासी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना के पीछे किसका हाथ है इसे जानने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। लेकिन राज्य सरकार ने आज यह कहा है कि इस घटना की जंाच राज्य सरकार सीआईडी से करायी जा रही है। |
Copyright @ 2019.