राष्ट्रीय (31/05/2010)
तय सीमा के अंदर ही बन जायेंगे जीएसटी साफ्टवेयरः नंदन नीलकेणि
नई दिल्ली 31 मई। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया के अध्यक्ष नंदन नीलकेणि ने कहा है कि देश में प्रस्तावित अप्रत्यक्ष कानून जीएसटी के लिए साफ्टवेयर संभवतः तय सीमा के अंदर ही बन जायेगे। इसके लिए विशेषज्ञ पूरी कोशिश कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अगले वित्त वर्ष में टैक्स संबंधी कानून के लिए एक अप्रैल 2011 से जीएसटी लागू करने का लक्ष्य तय किया गया है। नीलकेणि की टीम उस सिस्टम को अंतिम रूप देने की तैयारी मे लगे हैं। उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू से पूर्व सरकार को संविधान में संशोधन करना पड़ेगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि जीएसटी लागू करने से पूर्व सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। उम्मीद है कि जीएसटी से जुड़े मसलों पर नेताओं की सहमति बन जाएगी। इस संबंध में केन्द्र ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ जीएसटी मुद्दों पर सहमति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। |
Copyright @ 2019.