राष्ट्रीय (31/05/2010)
एटीएम धारक अब एक लाख रूपये तक एटीएम से निकाल सकेंगे
नई दिल्ली 31 मई । एटीएम धारकों के लिए खुशखबरी। अब बैंक प्रबंधन अपने एटीएम धारकों को और सुविधा देने वाली है। अब उपभोक्ता एटीएम से एक लाख रूपये तक नकद निकाल सकते हैं। इसका सर्वप्रथम पहल एचडीएफसी बैंक ने किया है। वह अपने गोल्ड डेबिड कार्डघारकों को यह सेवा प्रदान करने वाली है। एचडीएफसी निजी बैंकों में दूसरी सबसे बड़ी बैंकों में शुमार है। अब तक एटीएम बैंक से 50 हजार रूपये तक एटीएम धारक निकाल सकते थे। लेकिन अब एक लाख रूपये तक आप एटीएम कार्ड के जरिए से निकाल सकेंगे। व्यस्त जिंदगी में भागमभाग से बचने के लिए उपभोक्ता अब एटीएम या फोन के जरिये भी एक लाख से तीन लाख रूपये तक की राशि दूसरे बैंकें में ट्रांसफर कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को लम्बी कतारों से बचने से निजात मिल जायेगा और उनके पास समय की बचत हो जायेगी। उम्मीद की जा रही है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में और भी बैंक अपने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने की बात कहने वाले इस कदम पर भी पहल करेंगे। आने वाले समय में और भी बैंकों द्वारा एटीएम धारकों को इस सुविधा प्रदान किये जाने की संभावना है। |
Copyright @ 2019.