राष्ट्रीय (30/05/2010)
आत्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर हमले में बाल बाल बचे, शिष्य घायल
बंगलुरू 31 मई। आर्ट आॅफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के काफिले पर किसी अज्ञात लोंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में श्री श्री रविशंकर बाल बाल बच गये लेकिन उनका एक शिष्य घायल हो गया है। यह घटना उस समय घटी जब वह प्रवचन देकर वापस लौट रहे थे। बंगलुरू में आयोजित एक सत्संग में कल शाम श्री श्री रविशंकर प्रवचन देकर वापस लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात हमलावर ने उनपर हमला कर दिया। इस हमले में वह किसी तरह बच गये लेकिन हमलावर के फायरिंग से उनका एक शिष्य घायल हो गया। हमलावर की गोली प्रवचन सुनकर वापस लोट रहे एक श्रद्धालू को भी लगी जिससे वह घायल हो गया है। इस सबंध में श्री श्री रविशंकर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि उनसे किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। इस हमला के पीछे क्या कारण है यह मैं नहीं बता सकता। जिला प्रशासन का कहना है कि घटना के कारणों पर अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। हमला करने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने रविशंकर के आश्रम की सूरक्षा बढ़ा दी है। इस घटना के बाद रविशंकर ने कहा है कि उन्हें इससे पूर्व किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। |
Copyright @ 2019.