राष्ट्रीय (29/05/2010)
खराब गेंदबाजी के कारण मैच हारेः सुरेश रैना
बुलावायो 29 मई। भारत और जिम्बाबे के बीच खेल जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में पहले ही मैच में भारत को जिम्बाबे के हाथो हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार का ठीकरा सुरेश रैना ने गंदबाजों पर फोड़ा। रैना ने कहा है कि भारतीय गेंदबाज उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी नही कर सके। इसी कारण का भारत की मैच पर पकड़ ढीली होती चली गई। उन्होंने कहा कि कुछ गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह निराशाजनक रहा। बल्लेबाजों ने अपना प्रदर्शन सही किया है लेकिन 13वें ओवर में भारत को एक विकेट हासिल हुए। जिम्बाबे का विकेट नहीं गिरना उनके खिलाड़ियों में हौसला बढ़ाया और रन रेट को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य तक पहुच गया। उन्होंने कहा है कि नये नये गेंदबाजों को इस हार से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस त्रिकोणीय श्रृखला में तीन नये गेंदबाजों को शामिल किया गया है। लेकिन वे तीनों अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। अशोक डिंडा, आर विनय कुमार, और उमेश यादव को इस सीरीज में शामिल किया गया है। ये तीनों गेंदबाज इस मैच के लिए बहुत महंगे साबित हुए। रैना ने कहा है कि उन गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की है। भारत का अगला मैच श्रीलंका के साथ है। इस सीरीज में वापसी के लिए भारत के लिए श्रीलंका को हराना जरूरी है। अगले मैच की रणनीति पर रैना ने कहा है कि हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकें। टी-20 वल्र्ड कप में श्रीलंका के हाथों हारने के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने वाला भारत किस रूप में श्रीलंका को चुनौती देता है यह देखने वाली बात है। |
Copyright @ 2019.