राष्ट्रीय (28/05/2010)
विस्फोट से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की 13 बोगिया पटरी से उतरी, 100 से अधिक लोगों की मौत

| मिदनापुर 28 मई। हावड़ा से मुबई जा रही हावड़ा कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पश्चिमी मिदनापुर के निकट खुमाशुली और सरडीहा के बीच पटरी पर रखे एक विस्फोट पदार्थ से टकराने के बाद ब्लास्ट हो गया जिससे ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई जिससे इस हादसे में अब तक 65 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। जबकि इस दुर्घटना में 200 से ज्यादा लोग घायल है। बोगियों के अंदर फंसे हुए लोगों को बोगी काटकर बाहर निकाला जा रहा है। कई बोगियां एक दूसरे पर चढ गई है। इस भयावह हादसे में और भी लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। केन्द्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी घटना का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मृतक के परिवार से एक को नौकरी देने का वायदा किया है। ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में किसी की साजिश की आशंका बताया है। उन्होंने कहा है जिस तरह से यह रेल दुर्घटना हुआ है यह पूर्व निर्धारित योजना के तहत किया गया है। यह घटना रात 1 बजकर 20 मिनट पर घटी है। इस दुर्घटना में माओवादियों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। |
Copyright @ 2019.



