राष्ट्रीय (28/05/2010)
दो सगी बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या की
छतरपुर 28 मई। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस की उत्पीड़न और धमकी के बाद दो सगी बहनों ने जहर खाकर अत्महत्या कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक छतरपुर में शिक्षक राजकुमार की दो बेटियां पुष्पांजलि और दीपांजलि ने पुलिस की धमकी के बाद जहर खा ली। परिवार वालों ने निकट अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार दीपांजलि और पुष्पांजलि अपने साथी हिमांशु के साथ नौगांव स्थित हाउसिंग सोसायटी से लौट रही थी। तथी दो पुलिस वाले ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उनके साथ अश्लील एमएमएस भी बनाया। पुष्पांजलि और दीपांजलि ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उन दोनों पुलिस वालों की शिकायत की। जिसपर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया और इसकी जांच का जिम्मा एक अधिकारी को सौंप दिया। निलंबित पुलिस ने राजकुमार के घर जाकर उन दोनों बहनों पर अपने बयान को वापस लेने के लिए दबाव बनाया। बयान वापस नहीं लेने पर अनुचित परिणाम की धमकी भी दी। पुष्पांजलि और दीपांजलि ने तमाम हालातों से आस पड़ोस के लोगों को अवगत करा दिया फिर दोनों ने एक कमरे में जाकर जहर खा ली। परिवार वालों एवं आसपास के लोगों दोनों बहनों को निकट अस्पताल में ले जाया गया लेकिन दोनों बहनों की मृत्यू हो गई। पुष्पांजलि और दीपांजलि की आत्महत्या का मामला इतना तूल पकड़ लिया है कि पुलिस महानिदेशक ने एस के राउत ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरसी अरोरा और के एन तिवारी को पूरे घटना के जांच के निर्देश दिये हैं। |
Copyright @ 2019.