राष्ट्रीय (28/05/2010)
प्राधिकरण का गांवों के विकास पर जोर
ग्रेटर नोएडा, 26 मई। यमुना औद्यौगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर बनाने की योजना बना रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे के निकट स्थित गांवों में बारात घर एवं सामुदायिक विकास भवन के लिए प्राधिकरण ने जमीन को चिन्हित कर लिया है। प्राधिकरण ने सबसे पहले सलारपुर एवं निकटवर्ती गावों में बारात घर के लिए जमीन को अधिग्रहण किया है। प्राधिकरण का कहना है कि ग्रेटर नोएडा से सटे कई गांव विकास में काफी पीछे है। प्राधिकरण उन गांवों के विकास की योजना बना रहा है। जिसमें सबसे पहले जरूरतों के मुताबिक तथ्यों पर पहल किया जा रहा है। प्राधिकरण ने लगभग 40 गांव में बारात घर के निर्माण की योजना बनाया है। प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए उन गांवो के प्रधान से जमीन के लिए बात की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर जमीन के मामले में गांव के प्रधान की स्वीकृति नहीं मिलती है तो प्राधिकरण अपनी जमीन पर बारात घर का निर्माण करेगा। |
Copyright @ 2019.