राष्ट्रीय (28/05/2010)
दुर्घटनाग्रस्त बोइंग विमान का ब्लैक बाक्स मिला
मंगलोर 25 मई। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग विमान का ब्लैक बाक्स अर्थात डाटा रिकार्डर को जांच अधिकारियों ने बरामद कर लिया है। ब्लैक बाक्स विमान के पिछले हिस्से में लगा होता है और यह विमान स्थिति, उचाई एवं तमाम स्थितियों से जुड़ी डाटा रिकार्ड कर महत्वपूर्ण जानकारियां देता है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मंगलौर में विमान लैंडिंग के समय एयर इडिया के बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 158 लोगों की मौत हो गई थी। विमान दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों का कहना है कि इस ब्लैक बाक्स से विमान के दुर्धटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने में सहायक होगा। हालांकि विमान दुर्घटना में ब्लैक बाक्स भी हल्का क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसका मेन मेमोरी बच गया है जिससे डाटा की जानकारी मिलने की संभावना है। |
Copyright @ 2019.