राष्ट्रीय (28/05/2010)
अब जरदारी के खिलाफ कोर्ट में मामले नहीं खुलेंगे
इस्लामाबाद 25 मई। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में अब मामले नहीं खुलेंगे। यह बयान पाकिस्तान सरकार के कानून मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। कानून मंत्री बाबर अवान ने कहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पाकिस्तान की अदालत में चल रही भ्रष्टाचार के खिलाफ मामले को दोबारा नहीं खोले जायेंगे। जरदारी के खिलाफ पांच सदस्यीय खंडपीठों के बीच चल रही सुनवाई पर खंडपीठ को बताया है कि मंत्रालय के रिकार्ड में जरदारी पर किसी तरह के कोई मामले स्वीटजरलैंड में नहीं हैं। इसके अलावा देश में भी जब उनपर किसी मामले संबंधी कोई कार्रवाई नहीं चल रही है तो पाकिस्तान सराकर ने यही फैसला किया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ अब कोई भी मामले नहीं खोले जायेंगे। कानूनी मंत्री के इस बयान पर खंडपीठ ने मंत्री से जनना चाहा है कि जरदारी पर छह करोड़ डालर के शोधन के कथित भागीदारी के मामले में लित्त जरदारी पर सरकार का यह नजरिया क्यों बदला। इसके अलावा सरकार ने छह करोड़ डालर को स्वीटजरलैंड से वापस लाने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है। इसके जवाब में मंत्री ने कहा है कि यह खबरे बढ़ा चढ़ाकर पेश की गई है। इन खबरों को सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। मंत्री ने कहा है कि जल्दी ही इस मसले पर सरकार तमाम दृष्टिकोण पर विचार करके कदम उठाएगी। |
Copyright @ 2019.