राष्ट्रीय (18/05/2010) 
नक्सली हमले के बाद दंतेवाड़ा में अर्धसैनिक बल तैनात


रायपुर 18 मई। नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में एक विस्फोट के बाद सरकार ने दंतेवाड़ा में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दी है। सुरक्षा बल खोजी कुत्तों के सहारे अन्य बारूदी सुरंगों की खोज में जुट गये हैं। सुरक्षा बलों को घटनास्थल से एके 47 राइफल के कारतूस मिले हैं। कल नक्सलियों ने एक निजी बस को बारूदी  सुरंग से निशाना बनाया जिसमें 15 पुलिसकर्मी सहित 35 लोग मारे गये थे। इस घटना में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।  सुरक्षा बलों का मानना है कि पुलिस दल को निशाना बनाने के पीछे नक्सलियों की मंशा उनके हथियारों को लूटना भी था। जबकि दोनों तरफ से जबावी कार्रवाई में नक्सली हथियार को लूट नहीं सके। दंतेवाड़ा में अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है। इस क्षेत्र में अन्य बारूदी सुरंगों की खोज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की पहली घटना है जिसमें नक्सलियों ने एक सवारी बस को निशाना बनाकर इतनी बड़ी संख्या में आम लोगों की हत्या की है। नक्सली पुलिस को तो हमेशा निशाना बनाते आये हैं लेकिन आमजनों की हत्या कर आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक नक्सली निजी वाहनों के मालिकों को कहा है कि वह अपने बसों में पुलिस को नहीं बैठाये। कहा यही  जा रहा है कि निजी बसों में पुलिस को बैठाने पर नक्सलियों ने इस बार आम नागरिकों को भी नहीं बख्शा। इस घटना के बाद निजी वाहन चालक डर गये हैं और वह अब निजी वाहन चलाने  से साफ तौर पर मना कर रहे हैं। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह निजी वाहनों को सुरक्षा देगी। फिर भी सरकार और प्रशासन के वायदों के बावजूद बस चालकों में डर बना हुआ है।

Copyright @ 2019.